
IMD Weather Today: मानसून के समय से पहले दस्तक देने से प्रभावित इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. खासकर केरल, महाराष्ट्र और गोवा में हालात खराब हैं. लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़क से लेकर घरों तक में बरसात का पानी घुस गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर एयर ट्रैफिक तक पर इसका असर पड़ा है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बार मानसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर डेवलप हुआ है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले 36 से 48 घंटों में यह और मजबूत होगा. यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा और अपना असर दिखाना शु्रू करेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके चलते तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
