
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आईपीएल के बाद वह इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 14 साल के वैभव का सेलेक्शन इंडिया अंडर 19 टीम में हुआ है.आईपीएल से 1 करोड़ 64 लाख और 50 हजार रुपये की कमाई कर करने वाले वैभव की कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. वह इंग्लैंड जाने वाली टीम के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं.आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां आईपीएल के इन दो सितारों पर सबकी नजरें रहेंगी. 16 सदस्यीय टीम इस समय बैंगलोर में ट्रेनिंग कर रही हैं जिसमें वैभव भी शामिल हैं. इस टीम में शामिल दो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे जिसमें वैभव के अलावा आयुष शामिल हैं.वैभव ने राजस्थान रॉयल्स और आयुष ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में जलवा बिखेरा.
