
5th Generation Fighter Jet Kaal: भारत ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को अपने 5th जेन फाइटर जेट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. इस प्रोजेक्ट का नाम एडवांस मीडियम कंबैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) है. इसके तहत भारत अपना स्टील्थ फाइटर जेट बनाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए 15000 करोड़ रुपये रखे गए हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा. उम्मीद की जा रही है 2035 तक एयरफोर्स को पहला देसी 5th जेन फाइटर जेट मिल जाएगा. यानी इस सफर में कम से कम 10 साल का समय लगेगा. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगले एक दशक में चीजें काफी बदल चुकी होगी. चीन और अमेरिका ने तो अभी से छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स पर काम शुरू कर दिया है. वहीं भारत अभी 4 से 4.5 पीढ़ी के फाइटर जेट्स से काम चला रहा है.
